Churu News: चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के हरदेसर गांव में स्थित राजकीय विद्यालय में जर्जर भवन को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। रविवार को स्कूल की मरम्मत के दौरान बरामदा गिरने से एक मजदूर घायल हो गया। गनीमत रही कि उस दिन स्कूल में छुट्टी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि जब तक जर्जर भवन को पूरी तरह से गिराया नहीं जाता, तब तक स्कूल में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में स्कूल के छात्र छात्राएं भी शामिल हैं, और शिक्षकों को भी स्कूल में प्रवेश से रोका जा रहा है.