Bharatpur News: भरतपुर जिले के बयाना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक बच्चू बंसीवाल के घर पर करीब 50 लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में पूर्व विधायक के भाई, चचेरे भाई और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल माहौल शांत बताया जा रहा है. पूर्व विधायक के छोटे भाई कमल सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे एक समाज के 50 युवक लाठी-डंडे, सरिया और पत्थरों से लैस होकर उनके घर के बाहर पहुंचे. वे गालियां दे रहे थे और अचानक घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे. उस समय कमल सिंह खाना खा रहे थे. तभी हमलावरों ने उन पर लाठी और सरिये से हमला कर दिया.