Rajasthan: राजस्थान में सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़े के मामलों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब तलाकशुदा महिलाओं के लिए आरक्षित कोटे के दुरुपयोग के मामलों की जांच एसओजी से कराएगा. बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि अब तक 12 ऐसी शिकायतें सामने आई हैं, जिनमें महिलाओं ने केवल कागजों पर तलाक लेकर इस श्रेणी से नौकरी हासिल की और नियुक्ति के बाद दोबारा शादी कर ली. उन्होंने कहा कि जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. #RajasthanJobScam #DivorcedWomenQuota #SOGInvestigation #GovernmentJobs #FraudCases #AlokRaj #RajasthanNews