Rajasthan SI Paper Leak: जयपुर सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार बाप बेटे कई राज उगल रहे हैं. राखी के दिन SOG ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सिक्योरिटी में तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार और उसके बेटे भरत को गिरफ्तार किया था. दोनों बाप बेटे तीन दिन की रिमांड पर चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजकुमार ने बेटे के दबाव में आकर पेपर खरीदा था, बेटा भरत यादव दबाव बना रहा था कि उसे एसआई बनना है. इस पर राजकुमार ने अपने दोस्त कुंदन को मोटा पैसा देकर पेपर लिया. बेटा भरत पेपर पढ़कर परीक्षा में पास हुआ. लेकिन फिजिकल में फेल हो गया था. इसके बाद राजकुमार पर पेपर खरीदने का कर्ज हो गया क्योंकि उसने मोटी रकम दी थी जिसके बाद उसने दूध वाले को भी पेपर बेच दिया. दूध बेचने वाले ने खुद के बेटे रविन्द्र सैनी के लिए राजकुमार यादव को पैसे देकर पेपर लिया. #RajasthanSIPaperLeak #AshokGehlot #RajkumarYadav #PaperLeakScandal #SOGInvestigation #RecruitmentScam #RajasthanNews