Deedwana News: बहू से परेशान सास-ससुर ने छोड़ा घर | Viral Video | Rajasthan Top News | Viral Video

  • 3:39
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2025

Deedwana News: राजस्थान के डीडवाना में रिश्तों की मर्यादा को भुला देने वाला और आंखों में आंसू लाने वाला मामला सामने आया है. जिले के धनकोली गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति, उस्मान खान (70) और उनकी पत्नी आयशा, पिछले छह महीनों से अपने ही खेत में एक पेड़ के नीचे जीवन गुजारने को मजबूर हैं. उनकी इस बदहाली का आरोप उनकी अपनी ही पौत्र वधू (पोते की पत्नी) पर है, जिसने कथित तौर पर उन्हें घर से निकाल दिया. #didwananews #viralvideo #rajasthan

संबंधित वीडियो