Caste Census: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ताबड़तोड़ बड़े फैसले ले रहे हैं. शुक्रवार 6 अक्टूबर को उन्होंने दो बड़े फैसले लिए. पहला फैसला राज्य में तीन नए जिलों के गठन का था. दूसरा शुक्रवार शाम राज्य में जातिगत सर्वेक्षण (Caste Survey) कराने का. दरअसल शुक्रवार शाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा की. जयपुर (Jaipur) में कांग्रेस (Congress) कोर कमेटी की बैठक के बाद सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि राजस्थान में भी बिहार की तरह जातिगत सर्वेक्षण होगी. सीएम ने कहा कि इससे सभी जातियों के लोगों को आनुपातिक अधिकार मिल सकेगा.