Om Mathur के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में CM Bhajan Lal बोले , शुरुआत से ही ओम माथुर का सानिध्य मिला

  • 14:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2024

Jaipur: सिक्किम ( Sikkim ) के राज्यपाल ओम माथुर ( Om Mathur ) का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम बिड़ला सभागार में आयोजित हो रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( Bhajan Lal Sharma ) ने कहा कि आप सभी का वंदन नमन अभिनंदन. ओमजी भाईसाहब का पुनः अभिनंदन और स्वागत है. आपका सानिध्य मुझे तब मिला जब में ABVP में था. आप किसान संघ में काम करते थे. ओमजी माथुर मोटरसाइकिल से यात्राएं करते थे. मेरी पहली मुलाकात उसी वक्त हुई थी.

संबंधित वीडियो