Rajasthan News: राजधानी जयपुर में सुबह से हो रही भारी बारिश (Jaipur Heavy Rainfall) ने आमजन का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर की अधिकांश मुख्य सड़कें घुटनों तक पानी में डूबी हुई हैं. जेएलएन मार्ग, एसएमएस अस्पताल रोड, जेके लोन अस्पताल, सीकर रोड समेत कई मार्गों पर जलभराव की स्थिति हो गई. जलभराव की वजह से कई वाहन बीच सड़क पर बंद हो गए, जिन्हें हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को क्रेन का सहारा लेना पड़ रहा है. लगातार बारिश के चलते बने हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ग्राउंड जीरो पर उतर गए हैं.