Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) दिल्ली दौरे से जयपुर लौट आए हैं. सीएम ने गुरुवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने वित्त, सड़क, स्वास्थ्य, ऊर्जा, जल संसाधन, खेल और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर बातचीत की.