CM Bhajanlal Sharma: लूणकरणसर के सभा स्थल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पहुंचते ही माहौल उत्साह से भर गया। मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचते ही हाथ जोड़कर जनसमूह का अभिवादन किया, जबकि हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने तालियों और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। सभा स्थल पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को लूणकरणसर में 682 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मंच पर प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, विधायक जेठानंद व्यास, सिद्धि कुमारी, ताराचंद सारस्वत, विजेंदर पूनिया और मुकेश परिक मौजूद रहे।