Pali News: सरदार समंद बांध का पानी खेतों तक नहीं पहुँचने पर किसानों की टेंशन बढ़ गई है । फसलें बर्बाद होने को है और ऐसे में किसान बार-बार संबंधित अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा कर के थक चुके है । लेकिन बावजूद इसके अधिकारियों की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाए । अब इस वजह से गुस्सा आए किसानों ने खेतों के बाहर ही विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है । किसानों की मांगे क्या है और कब से वो ये लड़ाई लड़ रहे हैं जरा हमारी इस ग्राउंड रिपोर्ट में आपको दिखाते हैं । #palinews #rajasthan #latestnews #viralvideo #sardarsamanddam