CM Bhajanlal Sharma ने दिया 2 साल का Report Card, Congress को जमकर घेरा! NDTV Rajasthan | Top News

  • 16:31
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2025

Rajasthan CM Press Conference: सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने जनता के बीच जाते समय जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसके तकरीबन 70 फीसदी वादे उन्होंने इन 2 सालों के अंदर पूरे कर दिए हैं. आंकड़ों पर बात करें तो कुल 392 संकल्पों में से 274 संकल्प या तो पूरे हो गए हैं, या उन पर काम जारी है. इतना ही नहीं, पिछले 2 साल की 73 फीसदी घोषणाएं भी पूरी हो चुकी हैं. सीएम ने कहा कि उनकी ईमानदार इच्छा-शक्ति के कारण राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा करना कोई दूर की बात नहीं है. #rajasthannews #rajasthan #ndtvrajasthan #cmbhajanlalsharma #congress #bjp #ndtvrajasthannews #politicsnews #jaipurnews #breakingnews #latestnews

संबंधित वीडियो