राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया था. वहीं भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया था. अब इस जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राजस्व विभाग के तहसीलदार समेत तीन कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई सांगानेर तहसील में किया गया है. जहां तहसीलदार समेत तीन लोगों पर गाज गिरी है.