CM Bhajan Lal Sharma Shekhawati Visit: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा आज (19 अप्रैल) से शेखावाटी के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की 18 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलेंगे. सीएम के शेखावाटी दौरे से पहले प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही इन तय मार्गों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम का जोरदार स्वागत करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.