'Aravalli बचाओ Rally' के दौरान भड़का विवाद, Congress कार्यकर्ता और Police आपस में भिड़े! Ajmer News

  • 6:07
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2025

Congress Protest in Ajmer: अजमेर शहर में 'अरावली बचाओ' रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस देखने को मिली. जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'अरावली बचाओ' के मुद्दे पर पैदल मार्च कर रहे थे, तभी बहस हुई. इसी दौरान, सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभू सिंह ने डीजे साउंड बजाने को लेकर रोका. शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल विरोध में उतर गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता डीजे साउंड पर रैली निकालेंगे और उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता. थोड़ी देर कड़ी बहस और विरोध के बाद कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुन पर रैली निकालते हुए आगे बढ़ना शुरू किया. #rajasthannews #aravalihills #aravali #ndtvrajasthan #jaipurnews #ajmer #latestnews #congress

संबंधित वीडियो