Conversion Bill: राजस्थान सरकार नया धर्मांतरण विरोधी कानून लाने जा रही है. बल या धोखे से धर्मांतरण पर जेल और भारी जुर्माना लगेगा. धर्मांतरण बिल का मुख्य उद्देश्य बलपूर्वक, धोखाधड़ी या कपटपूर्ण तरीकों से किए जाने वाले अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाना है. नए धर्मांतरण बिल में सामान्य मामलों में 7 से 14 साल की जेल और 5 लाख तक जुर्माना और नाबालिगों, महिलाओं, विकलांग और अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े मामलों में 10 से 20 साल की जेल और न्यूनतम 10 लाख जुर्माना किया जाएगा. सामूहिक धर्मांतरण में 20 साल से आजीवन कारावास और 25 लाख रुपये जुर्माना के कड़े प्रावधान होंगे. बिल को लेकर मॉनसून सत्र की सियासत गर्मा गई है. क्या कुछ कहा पक्ष और विपक्ष ने आपको सुनाते हैं . #conversionbill #kirodilalmeena #jogarampatel #tikaramjully #anticonversionlaw #rajasthan