Cough Syrup Controversy: बच्चों की मौत का कारण बन रहा कफ सिरप, Dr. Sushil ने दी ये चेतावनी | Latest

  • 3:45
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2025

राजस्थान में खांसी के सिरप 'डेक्सट्रामेथॉर्फन' से बच्चों की लगातार मौतें और बीमार पड़ने के मामलों के बीच, NDTV ने जयपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील सांघी से खास बातचीत की। डॉ. सांघी ने इस दवा के खतरनाक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 'डेक्सट्रामेथॉर्फन' एक खांसी दबाने वाला सिरप है, जिसका सक्रिय तत्व सीधे मस्तिष्क के खांसी केंद्र पर असर डालकर खांसी को रोकता है। 

संबंधित वीडियो