Bundi News: बूंदी जिले के एक होटल में एक फाइनेंस कर्मी की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि होटल में खाने के बिल को लेकर पूरा विवाद हुआ. इस पर गुस्साए कर्मचारियों ने होटल में मौजूद बेसबॉल से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक के दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कोटा अस्पताल में उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद पुलिस ने होटल को छावनी में तब्दील कर दिया. #bundi #crimenews #rajasthancrime #bundinews #murderinbundi #Bundipolicenews #bundihoteldeath #mankilledbyhotelemolyoers