Rajasthan Flood News: राजस्थान में इस बार बरसात ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मॉनसून की बारिश इस बार कई जिलों के लिए बड़ी आपदा लेकर आयी है. ख़ास तौर पर मॉनसून में पूर्वी राजस्थान में हुई तेज बरसात से धौलपुर, भरतपुर और सवाईमाधोपुर के जिले पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं. बारिश से इन जिलों के कई गांव पानी में अब तक डूबे हुए हैं. भरतपुर संभाग की 1, लाख हेक्टेयर से अधिक की फसल नष्ट हो चुकी है. किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. गंदा पानी जमा होने से बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है.