Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार सुबह कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए. सीकर शहर, लोसल, खुड व धोद सहित जिले के कई कस्बों में दुकानें नहीं खुलीं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती थी. इसकी वजह इंडी गठबंधन के बैनर तले बनी संघर्ष समिति है, जिसने सीकर से संभाग का दर्जा खत्म होने के साथ नीमकाथाना जिला निरस्त होने के विरोध में बंद का आह्वान किया.