बूंदी और बांसवाड़ा में करीब 19 करोड़ की ठगी का बड़ा खुलासा हुआ है... बूंदी में एक साइबर ठग की गिरफ्तारी हुई है ऑनलाइन गेमिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी का खेल चल रहा था... सैकड़ों लोगों को शिकार बनाया गया.... विदेश ट्रिप और महंगी घड़ियां, डबल रिटर्न झांसा देकर कई निवेशकों को फंसाकर करोड़ो ठगे.