राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने सरकारी आपदा प्रबंधन की वेबसाइट (डीएमएस पोर्टल) (DMS Portal) हैक कर करीब 3,000 किसानों के बैंक खाते बदल दिए. उन्होंने किसानों के अकाउंट नंबरों की जगह अपने अकाउंट नंबर डाल दिए, ताकि सरकार की सहायता राशि उनके अकाउंट में जाए. यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब अधिकारियों ने देखा कि किसानों के बैंक अकाउंट बाहरी जिलों से जुड़े थे. इससे करीब 318 करोड़ रुपये फंसे गए। जांच जारी है और सभी ट्रांजेक्शन रोक दिए गए हैं.