Ajmer Dargah Khwaja Garib Nawaz Urs: विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के 814वें उर्स मुबारक के मौके पर खास-ओ-आम जायरीन के लिए रविवार सुबह जन्नती दरवाजा खोल दिया गया है. ख्वाजा गरीब नवाज का 814वां उर्स का चांद रविवार शाम को दिखाई देने की उम्मीद है. ऐसे में चांद रात होने पर खुला जन्नती दरवाजा 6 रजब कुल की रस्म तक खुला रहेगा. जन्नती दरवाजे पर जायरीन की भीड़ की वजह से पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया है. #AjmerSharif #KhwajaGaribNawaz #814Urs #JannatiDarwaza #AjmerDargah #UrsMubarak #Sufism #AjmerNews #KhwajaJi #IslamicHeritage #Zaireen #RajasthanTourism