राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) जिले में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर सवारियों से भरी स्लीपर बस ने पीछे से एक ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार 45 में से 30 यात्री घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड के बाद इनमें से 7 घायलों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया. बाकी घायल यात्रियों का इलाज दौसा में ही चल रहा है, और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.