Dausa News: दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी (Mehndipur Balaji) थाना क्षेत्र के भालपुर गांव (Bhalpur Village) में पुलिस कार्रवाई से नाराज बताया जा रहे एक ही परिवार के लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए. ये सभी शाम 7:00 बजे से टंकी पर चढ़े हुए हैं, अब तक 3 दौर की वार्ताएं विफल हो चुकी हैं प्रशासन उन्हें नीचे उतारने का प्रयास कर रहा है. दरअसल दौसा जिले के मेहंदीपुर थाना इलाके में दो महिला और एक पुरुष एक 7 साल के बच्चे को साथ लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. जिसके बाद बालाजी पुलिस को सूचना दी गई. तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए. जहां परिजनों से समझाइश करने का दौर विफल हो चुका है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो लोगों के बीच दोपहर में जमीनी विवाद हुआ था. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया है .