Rajasthan Latest News: बारिश के पानी को लेकर ग्रामीणों के बीच बवाल देखने को मिला. बांदी कुआ इलाके में सड़क की वजह से पानी क्या रुका ग्रामीण आपस में ही भिड़ गए। बांदीकुई इलाके में सालों बाद सवा नदी का जलस्तर बढ़ा है लेकिन अक्षयपुरी के पास सड़क की वजह से पानी रुक गया जिसके बाद कुछ ग्रामीण सड़क तोड़ने के लिए मौके पर पहुंच गए देखिए रिपोर्ट ।