बारां से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अंता विधानसभा उपचुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को धमकी भरे पत्र मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रोहित गोदारा गैंग के नाम से दस लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले शख्स को बारां पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने साफ किया है कि इस मामले का रोहित गोदारा गैंग से कोई संबंध नहीं है। नरेश मीणा के प्रधान कार्यालय पर मिले इस पत्र के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को डिटेन किया। बारां पुलिस अधीक्षक अभिषेक अदास जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने जा रहे हैं।