Deeg Fertilizer Crisis: डीग में डीएपी खाद को लेकर किसानों की परेशानी लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. नगर उपखंड के क्रय विक्रय कार्यालय पर सुबह से ही अन्नदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. भीषण गर्मी में भारी भीड़ के कारण धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को खासा परेशान होना पड़ा...किसानों का आरोप है कि कर्मचारियों के समय पर नहीं पहुंचने से हालात बिगड़े और लाइनें लंबी होती चली गईं. #Deeg #fertilizercrisis #latestnews #rajasthan #viralvideo