Rajasthan News: झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के सोनू नामक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका से मिलने पहुंचे सोनू को बांधकर पीटा गया और बीयर की बोतल में भरकर जबरन पेशाब पिलाया गया. खास बात यह है कि दांगीपुरा पुलिस के मुताबिक सोनू अभी नाबालिग है, जबकि उसकी प्रेमिका विवाहित है और उसकी गोद में 11 महीने का बच्चा भी है. #dangipura #police #jhalawarIncident #minorboy #assaultvideo #loveaffair