Deeg News: ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कारवाई हुई है, पुलिस ने बीस डंपर को जब्त किया है। पहाड़ी पुलिस ने कारवाई की है। पहाड़ी छपरा खनन क्षेत्र में ये कारवाई हुई है। पकड़े गए डंपरों की गहनता से जांच हो रही है।