Deeg News: गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे गोवंश, 40 KM तक पीछा कर पकड़ा

  • 2:08
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

Deeg News: डीग जिले में बुधवार को एक इको गाड़ी में गोवंश ले जा रहे तस्करों को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़ने से पहले उनका करीब 40 किलोमीटर तक पीछा किया गया. इन दिनों राजस्थान के मेवात इलाके में ऑपरेशन नन्दी प्रहार चलाया जा रहा है. जिसके डर से तस्कर अब मेवात के ग्रामीण रास्तों को छोड़ते हुऐ दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे हाइवे को अपना मार्ग बना चुके हैं. इस मार्ग पर तस्कारों को आस-पास के गांव वालों का डर नहीं रहता. और न ही पुलिस इनको पकड़ पाती है.

संबंधित वीडियो