Deoli Uniara : Rajasthan में SDM को थप्पड़ मारने परLaw Minister Jogaram Patel सख्त

  • 2:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2024

Deoli Uniara: देवली उनियारा उप-चुनाव (By Election) में मतदान के दौरान बुधवार (13 नवंबर) को निर्दलीय प्रत्याशी रमेश मीणा ने SDM अमित कुमार (SDM Amit Kumar) को थप्पड़ जड़ दिया था. कानून मंत्री जोगाराम पटेल (Law Minister Jogaram Patel) ने घटना की निंदा की. जोधपुर (Jodhpur) प्रवास से वापस जयपुर (Jaipur) लौटते वक्त एयरपोर्ट पर संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि देवली-उनियारा में जो घटना हुई, वह निंदा करने योग्य है. जनप्रतिनिधि को बूथ के अंदर घुसना, एक अधिकारी को थप्पड़ मारना, उस पर अटैक करना, अव्यवस्था फैलाना और कानून को भंग करना किसी भी रूप में न्यायोचित नहीं है.

संबंधित वीडियो