राजस्थान के चित्तौड़गढ़( Chittorgarh) में एक अनोखी प्रथा है, जहां देवदा गांव(Devda Village) के निवासी हर साल अपने घरों को छोड़कर सरहद पर रहते हैं। यह प्रथा लगभग 470 साल पुरानी है और इसके पीछे की कहानी काली शक्तियों के प्रभाव को खत्म करने से जुड़ी है। यह प्रथा विश्वास और अंधविश्वास के बीच की एक अनोखी कहानी है।