Jaipur Accident News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यूपी के लखनऊ नंबर की कार और ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. कार में सवार सभी लोग यूपी से खाटू श्याम जा रहे थे. बताया जा रहा है कि मृतकों दो भाई और उनकी मां शामिल है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुई है, जिन्हें निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.