पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा बढ़ गया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नौ ठिकानों को नष्ट किया गया। इस ऑपरेशन के बाद देशभक्ति की भावना और भी प्रबल हो गई। जयपुर के मिठाई एसोसिएशन ने भी इसमें योगदान देते हुए उन मिठाइयों के नाम से 'पाक' शब्द हटाने का फैसला किया, जिनमें यह शब्द आता था। अब इन मिठाइयों के नाम में 'श्री' शब्द का प्रयोग किया जाएगा, जैसे कि गोंद पाक को अब गोंद श्री और मैसूर पाक को मैसूर श्री कहा जाएगा।