RTO Attack: कोटपूतल में बहरोड़ RTO टीम पर पत्थरबाजी हुई है। इस घटना में सरकारी वाहन का शीशा टूट गया। अधिकारी ने भागकर अपनी जान बचाई। यह हमला पनियाला गांव के पास एक मंदिर के पास हुआ जब टीम ओवरलोड वाहन की जांच कर रही थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।