अजमेर के किशनगढ़ मार्बल एरिया में GST इंटेलिजेंस (DGGI) की छह टीमों ने एक साथ बड़ा छापा मारा है। इस छापेमारी में फर्जी बिलों के जरिए करोड़ों की टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है। कई प्रतिष्ठानों और ट्रांसपोर्टर्स पर हुई इस कार्रवाई में फर्जी कंपनियां बनाकर बिल काटने और टैक्स चोरी करने का मामला सामने आया है। देखें इस बड़ी खबर का पूरा विवरण और जानें कैसे फर्जी बिलों से की जा रही थी देश को करोड़ों की चपत।