Dholpur Flood 2025: Rajasthan के Dholpur में Flood जैसे हालात, सेना बुलाई | Viral Video | Rajasthan

  • 11:47
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2025

Flood Emergency in Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले में चंबल नदी इस वक्त विकराल रूप में है. भारी बारिश और बैराज से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी ने जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. नदी का जलस्तर खतरे के निशान को लांघ चुका है और अब कई गांवों में पानी घुस चुका है. राजाखेड़ा, सरमथुरा और धौलपुर के कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़कों से टूट गया है. पुराने पुल पर करीब 3 फीट पानी बह रहा है. चंबल नदी का जलस्तर 142.50 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 130.79 मीटर है.  

संबंधित वीडियो

jaipur_raj_3pm
11:57
सितंबर 15, 2025 15:41 pm IST