Phalodi News: Elephantiasis की बीमारी से जूझ रहे किसान ने लगाई ये गुहार | Rajasthan Top News

  • 3:44
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2025

Phalodi News: फलोदी जिले के लोहावट विधानसभा क्षेत्र के जेरिया गांव का युवा किसान पप्पूराम पिछले दस सालों से हाथी पैर जैसी लाइलाज बीमारी से पीड़ित है। बीमारी की वजह से वो पूरी तरह बिस्तर पर है और अपने खेतों से दूर हो चुका है। परिवार ने गहने बेच दिए, खेत गिरवी रख दिए और ग्रामीणों की मदद से बड़े-बड़े अस्पतालों में इलाज करवाने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई ठोस उपचार नहीं मिल पाया. पप्पूराम आज भी इस उम्मीद में है कि एक दिन उसका इलाज जरूर होगा और वह फिर से खेतों में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेगा. सोशल मीडिया और स्थानीय संगठनों के माध्यम से मदद की मुहिम जारी है, लेकिन इस किसान की सबसे बड़ी ज़रूरत है एक भरोसेमंद इलाज। प्रशासन और समाज से अपील है कि इस संघर्षरत किसान की पीड़ा को समझें और उसे एक नया जीवन देने में मदद करें। #Elephantiasis #Phalodi #latestnews #viralvideo #rajasthan

संबंधित वीडियो

jaipur_raj_3pm
11:57
सितंबर 15, 2025 15:41 pm IST