Rajasthan Flood: राजस्थान में कई जिलों में बारिश की वजह से आफत आ गई है. वहीं अब भारी तबाही का संकेत मिलने लगे हैं. दरअसल हाड़ौती और आसपास के क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण चंबल नदी उफान मार रही है. पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है और अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है. नवनेरा बैराज से करीब 5 लाख क्यूसेक पानी चंबल में छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. चंबल नदी खतरे के निशान 130.79 मीटर को पार करते हुए 141 मीटर तक पहुंच गई है, यानी करीब 10 मीटर ऊपर जल स्तर पहुंच गया है. नदी का पानी पुराने पुल के ऊपर से बह रहा है. राजाखेड़ा, धौलपुर, सरमथुरा और बाड़ी उपखंड के कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़कों से कट चुकी है. ऐसे में हालात गंभीर हो गए हैं.