Dholpur News: धौलपुर के सैंपऊ उपखंड की. जहां हर रोज बच्चे स्कूल जाने के ट्यूब से बंधे चरपाई का सहारा लेते है. पढ़ने के लिए जान जोखिम में डालकर पार्वती नदी पार करते है. गांव के बच्चे रोजाना नदी के गहरे पानी को पार करने के लिए ट्यूब पर चारपाई बांधकर बने खटोले का सहारा लेते हैं. यही नहीं, बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाना हो या घर-गृहस्थी का सामान खरीदने बाजार जाना हो तो ग्रामीणों को हमेशा इसी खटोले पर निर्भर रहना पड़ता है. तसीमों कस्बा में स्कूल नहीं है. स्कूल जाने के कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.