Dholpur Water Crisis: बूंद-बूंद को तरस रहे Dholpur वासी, कब मिलेगा पानी?

 Dholpur Water Crisis: पानी की किल्लत की क्योंकि प्रदेश के लोग भीषण गर्मी से परेशान है तापमान बढ़ रहा है धौलपुर की मैं बात कर रही हूँ । आम लोगों के लिए पेयजल का संकट खड़ा हो गया है । जो लोग पशु पालन करते है उनके लिए विकराल समस्या खड़ी हो चुकी है । रोजमर्रा के काम से लेकर पीने के पानी तक के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है । पानी की सप्लाई सिर्फ एक घंटे होती है जो की यहाँ के लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है । इस समस्या को और विस्तार से जानने के लिए समझने के लिए मौके पर हम पहुँचे एक रिपोर्ट तैयार की वो आप देखिए ।

संबंधित वीडियो