Didwana: Businessmen को धमकाकर वसूली, Rohit Godara Gang का New Pattern फैला रहा दहशत! | Crime News

  • 7:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2025

राजस्थान में गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में कुचामन के कारोबारी रमेश रलानिया की हत्या और लाडनूं के एक व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामलों ने पुलिस और आमजन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण कैसे स्थानीय बदमाशों के जरिए अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं? रंगदारी न देने पर क्यों हो जाती है हत्या? इस खास रिपोर्ट में देखिए, इस गैंग के बढ़ते हौसले और पुलिस की चुनौतियों का पूरा सच। क्या पुलिस इन गैंगस्टरों पर लगाम लगा पाएगी? 

संबंधित वीडियो