Didwana Murder case: युवक की संदिग्ध मौत के बाद हुआ हंगामा अब मिला इंसाफ | Rajasthan | Latest News

  • 3:18
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2025

Didwana Murder case: डीडवाना के परबतसर में 22 वर्षीय युवक रिछपाल मेघवाल की संदिग्ध मौत के मामले में चल रहा धरना देर रात खत्म हुआ. सांसद हनुमान बेनीवाल की मध्यस्थता के बाद यह धरना खत्म हुआ. प्रशासन और लोगों के बीच विभिन्न मांगों पर सहमति बनी. प्रकरण में हत्या और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. प्रशासन ने मृतक के परिवार को 15 लाख रुपए का मुआवजा देने और SIT जांच का आश्वासन दिया. बता दें कि सिटावट गांव में रिछपाल मेघवाल का शव गांव के खेत में एक खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला था, जिसे लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की मांग की थी. इस मामले में तीन दिनों से परिजनों सहित ग्रामीण धरने पर बैठे थे. #DidwanaMurdercase #latestnews #hanuma

संबंधित वीडियो