Kishangarh Municipal Council का टैक्स बकायेदारों को 7 दिन का अल्टीमेटम, वरना संपत्ति होगी कुर्क। Top

  • 1:41
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2025

Rajasthan News: किशनगढ़ नगर परिषद ने नगरीय विकास कर (UD Tax) बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शहरभर में हड़कंप मचा दिया है. परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि अब बकाया टैक्स को लेकर कोई ढील नहीं दी जाएगी और तय समय में भुगतान नहीं करने वालों की संपत्ति कुर्क की जाएगी. नगर परिषद द्वारा मदनगंज क्षेत्र स्थित ‘सिद्धकामा बिल्डिंग' को अंतिम नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस महावीर पार्क के सामने स्थित प्लॉट नंबर 10 की इस बिल्डिंग के मालिक रवि मेहता को थमाया गया है. परिषद के अनुसार, इस संपत्ति पर वर्ष 2021-22 से नगरीय विकास कर लगातार बकाया चल रहा है. #KishangarhNews #UDTax #NagarParishadAction #RajasthanNews #TaxDefaulters #Madanganj #PropertyAttachment #KishangarhUpdate #UrbanDevelopmentTax #RajasthanPolice #BreakingNewsRajasthan #AjmerNews

संबंधित वीडियो