Diwali 2025: व्यक्ति के मन में अगर जीत का संकल्प हो तो कोई भी राह कठिन नहीं है । ऐसा ही हौसलों की उड़ान पर सवार है बीकानेर के वो बच्चे जो दिव्यांग है कभी अपने मन में ही हीन भावनाओं से ग्रसित ये बच्चे आज देश की तरक्की के अपने कदम से कदम मिलाने की तैयारी में जुटे हैं । दिवाली के अवसर पर हर घर में दीपकों से जगमग किया जाता है । लेकिन अगर आपको मालूम चले की वो सुंदर दीपक आप लेकर आ रहे हैं वो दिव्यांग बच्चों ने बनाया है । इन बच्चों में दिव्यांग सेवा संस्थान द्वारा एक स्किल डेवलपमेंट किया है जो इनके भविष्य में इनका साथी बनकर एक नई राह दे रहा है । एक नज़र दिखाऊ जिस तरह से छोटे छोटे बालक है वो आप देख सकते हैं. #bikaner # Diwali #rajasthan #latestnews #viralvideo