Diwali Special News: राजाओं के जमाने से बन रहे Bundi में मिट्टी के अनार, कई राज्यों से आ रही Demand

  • 7:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2024

Diwali Special News: दीपावली के त्योहार की तैयारी पूरे देश में बड़े धूमधाम से की जा रही है. त्योहार की रंगत बाजार में दिखने लग गई है. बाजार सजने लगे हैं, घर संवरने लग गए हैं. दीवाली के मौके पर पटाखे चलाने का पुराना रिवाज है. इस लिए बाजारों में पटाखों की आवक शुरू हो गई है. लेकिन हम आपको राजस्थान के एक ऐसे पटाखे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्षों से प्रचलित है. हम बात कर रहे हैं बूंदी के मिट्टी के अनार की जो बूंदी सहित पूरे हाड़ौती में प्रसिद्ध है. साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी इस मिट्टी के अनार का बड़ा क्रेज है.

संबंधित वीडियो