Balmukund Acharya's Statement: राजस्थान में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से 5 वक़्त के अज़ान को रुकवाने की बात कही है. इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) का बयान भी सामने आया जो काफी सुर्खियों में है. अब इस मामले में राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने डोटासरा पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. #RajasthanNews #NoisePollution #LoudspeakerBan #MLABalmukundAcharya #JaipurNews #EnvironmentalConcerns #PublicHealthIssue #NoiseRegulations #SoundPollutionControl