Dowry Death Case: गर्भवती मह‍िला को पीट-पीटकर मार डाला, कोख में पल रहे बच्‍चे की मौत

  • 5:40
  • प्रकाशित: अप्रैल 28, 2025

Dowry Death Case: कोटपूतली (Kotputli) के पावटा थाना क्षेत्र के खेलना निवासी मुकेश कुमार मीणा ने अपनी बहन काजल की मौत के मामले में ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया गया कि दहेज के लिए की जा रही प्रताड़ना और मारपीट के चलते गर्भवती काजल के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई, और इलाज के दौरान काजल ने भी दम तोड़ दिया. पति भूपेंद्र मीणा, सास, ससुर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. #kotputlinews #murdernews #dowrydeath #dowrycase #dowryharassment

संबंधित वीडियो