Organ Transplant Fake NOC Case में Dr. Sudhir Bhandari ने RUHC VC पद से दिया इस्तीफा.

Organ Transplant Fake NOC Case: जयपुर (Jaipur) के ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस की जांच बढ़ने के बाद से लगातार इस मामले में कार्रवाई जारी है. ऑर्गन ट्रांस्प्लांट के इंटरनेशनल रैकेट के खुलासे के बाद इस मामले में फर्जी एनओसी का मामला भी सामने आया. जिसके बाद जयपुर के कई बड़े डॉक्टरों पर कार्रवाई जारी है. बीते दिनों इसी फर्जी एनओसी केस में एसएमएस हॉस्पिटल के प्रिसिंपल डॉ. राजीव बगरहट्टा और अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) के चेयरमैन डॉ. सुधीर भंडारी ने अपना इस्तीफा देने से इंकार किया था. जिसके बाद सरकार ने खुद से सोटो चेयरमैन पद से डॉ. सुधीर भंडारी को हटा दिया था.

संबंधित वीडियो